Samachar Nama
×

Bilaspur  याचिका निराकृत जीपीएम जिला मुख्यालय बदलने याचिका पर कलेक्टर को अभ्यावेदन देने के निर्देश
 

Bilaspur  याचिका निराकृत जीपीएम जिला मुख्यालय बदलने याचिका पर कलेक्टर को अभ्यावेदन देने के निर्देश

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले के बीच में स्थित गाँव में जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने  निराकृत कर दी. एक्टिंग चीफ जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता को जीपीएम के जिला कलेक्टर को अभ्यावेदन देने का निर्देश दिया है. कलेक्टर को अभ्यावेदन पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं.

नवीन जीपीएम जिले का जिला मुख्यालय गौरेला में बनाने की तैयारी चल रही है. इसका विरोध करते हुए स्थानीय निवासी कमोद सिंह व दो अन्य ने ग्राम कोदवाही में नया मुख्यालय बनाने की मांग प्रशासन से की. इस पर ध्यान नहीं देने पर इन लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की. इसमें कहा गया कि यह गांव पेंड्रा से 11 किमी ,गौरेला से 19 और मरवाही से 20 किलोमीटर दूर है. इस तरह तीनों स्थानों के यह बिलकुल बीच में है. गौरेला जहाँ अभी जिला मुख्यालय बनाने की योजना है, वहां वर्षों पुराना सेनिटोरियम ( टीबी अस्पताल ) है. निर्माण कार्य में यह भी काफी प्रभावित होगा जिसका खामियाजा मरीज भुगतेंगे. साथ ही गौरेला की दूरी भी जिले के कुछ हिस्सों से ज्यादा पड़ेगी.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story