
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, रेलवे अधिकारी साल भर में निर्माणकार्य को पूरा करने का हवाला दे रहे है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यातायात का दबाव कम करने के लिए उस्लापुर रेलवे स्टेशन से कटनी व जबलपुर मार्ग की कुछ प्रमुख ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है.
अमरकंटक एक्सप्रेस व सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रात में चलती है लेकिन दिन में जम्मूतवी व सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री स्टेशन पहुंचने के बाद भीषण गर्मी का सामना करने को मजबूर है. उस्लापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 में शेड निर्माण का कार्य चल रहा है. ठेकेदार ने ढलाई करके बेस का काम कम्प्लीट कर लिया है. अब खम्भे लगाकर शेड फीट करने का काम ही बाकी है. महीने भर से शेड़ लगाने के काम में तेजी नहीं आई है.
बैक डोर एंट्री बनाने टेंडर ओपन
शेड निर्माण धीमी गति से चलने की वजह से अधिकांश यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बैक डोर एंट्री बनाने का टेंडर भी ओपन कर चुका है. 15 दिन पूर्व हो चुके टेंडर के बाद भी अब तक बैक डोर एंट्री का काम शुरू नहीं हो सका है. बैक डोर एंट्री का काम शुरू होने से यात्रियों को दोनों ओर से स्टेशन में प्रवेश के साथ ही सायकल स्टैण्ड व टिकट घर की सुविधा मिल सकेगी.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!