Bilaspur नकाबपोशों ने गले में चाकू व कलाई में ब्लेड मार किया युवती पर हमला आरोपियों में 2 युवती और 1 युवक शामिल

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, सीपत आमानार निवासी युवती ने दो नकाबपोश युवती व एक युवक पर चाकू की नोक पर मारपीट व ब्लेड से हमला करने की सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि नकाबपेश आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर रजकम्मा में शादी की तो जान से मार देंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार सीपत आमानार निवासी संगीता पिता सुशील यादव (22) की शादी रजकम्मा कटघोरा जिला कोरबा निवासी राहुल यादव से तय हुई है. संगीता गांव के तालाब में नहाने गई थी. नहाने के बाद दोपहर 1 बजे घर लौट रही थी. इसी दौरान 2 युवतियां व एक युवक चेहरे पर स्कार्फ बांधे मिले. धमकी देने लगे कि अगर रजकम्मा में शादी करेगी तो उसे जान से मार देंगे. संगीता ने कारण जानने का प्रयास किया तो नकाबपोश एक युवती ने संगीता के दोनों हाथ पकड़ लिए, इधर नकाबपोश युवक ने चाकू गले में अड़ा दिया. तीसरी नकाबपोश युवती ने ब्लेड निकाला और दोनों हाथ की कलाई को काट दिया. हमला होने पर संगीता ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया को तीनों नकाबपोश स्कूटी से भाग निकले. संगीता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों के साथ संगीता सीपत थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है.
सीपत पुलिस मामले में अपराध दर्जकर नकाबपोश युवक व दोनों युवतियों की तलाश कर रही है.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!