
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, इको क्लब के बच्चों द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन और बुधवारी क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.
जैव विविधता के प्रति लोगों को जागरूक करने बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने तपती धूप में लोगो के बीच जाकर जैव विविधता क्यों जरूरी है का सन्देश दिया. बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया कि हमारी पृथ्वी में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी तथा वनस्पति जीवन मौजूद हैं जो एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करते हैैं. इस अवसर पर ईको क्लब के जिला समन्वयक पानू हालदार ने कहा कि यह विडम्बना ही है कि लोगो में पेड़ो के अहमियत की चेतना होते हुए भी वह इसका निरंतर दोहन कर रहे हैं.
अवेर्नेस फैला रहे बच्चो ने कहा निरंतर बढ़ता प्रदूषण रूपी राक्षस वातावरण पर इतना खतरनाक प्रभाव डाल रहा है कि जीव जंतुओं और वनस्पतियों की अनेक प्रजातियां धीरे धीरे लुप्त हो रही है. नेचर बॉडीज ईको क्लब की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन , थीम धरती करे पुकार रखी गई थी. जिसमे जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं को तथा उसके संरक्षण के उपायों को नाटक के माध्यम से जन सामान्य को प्रस्तुत किया गया.लाइफ कैंपेन के तहत छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा ईको क्लब के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर यह कार्य₹म आयोजित किया गया था.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!