Samachar Nama
×

Bilaspur  भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, भाजपा: चलबो गौठान, खोलबो पोल कार्यक्रम आयोजित
 

भाजपा संगठन पर दिखेगा निकाय चुनाव का असर


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, चलबो गौठान, खोलबो पोल गौठान के समाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत  ग्राम खैरी एवं खमरिया के गौठान का भाजपाइयों ने स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जायजा लिया.
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1300 करोड़ रुपए का बंदरबांट कर भूपेश सरकार लोगों को ठग रही है. गौठानों में 300 गायों का दावा खोखला है. गाय व उनके चारे पानी की व्यवस्था सब महज कागजों में है. करोड़ों का गोबर खरीदी का दावा भी झूठा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौठान बदहाल हैं. करोड़ों का गोलमाल किया जा रहा है. गोवंश को लेकर सरकार के सारे दावे सफ़ेद झूठ हैं.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बीआर महोबिया, मंडल महामंत्री प्रदीप कौशिक, किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, प्रेम सिंगरौल, भाजयुमो अध्यक्ष अजय यादव, शैलेंद्र कौशिक, संगम कुर्रे, प्रीतम कश्यप, सरजू यादव, कौशल साहू, विनोद कौशिक, रामप्यारे साहू, लक्ष्मी नारायण मेहर, हरिराम सिगरौल, कार्तिक साहू, घनश्याम साहू, सुनीता विश्वास, धर्मीन सिंगरौल, लालाराम कौशिक, शिवशंकर कौशिक, रमेश मरावी, श्रवण ध्रुव, दिनेश सिंगरौल व खोरबहरा सिंगरौल सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story