
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, आदित्य गुहा ने कमाल कर दिखाया है.इस बार वह विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर स्टेट पुरूष क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल हो गए और अब स्टेट टीम की टॉप खिलाड़ी में भी उसे शामिल कर लिया गया है. इसमें अच्छा खेल दिखाया तो राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की हो सकती है. फिलहाल आदित्य इस वक्त रायपुर में अपने स्टेट टीम के साथ कैंम्प कर रहे हैं. यह मुकाबला पूने में होना है जिसमें बिहार, झारखंड, गुजरात, चंडीगढ़ और बड़ोदा जैसी टीमों के साथ छग टीम में शामिल होकर भिड़ेंगी. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ(सीएससीएस) ने टॉप की सूची जारी की जिसमें आदित्य गुहा का नाम 5 वें नंबर में शामिल किया. यह प्रतियोगिता एक से पुणे में शुरू होगी.
आईईडी की चपेट में आई बकरियां
दोपहर रेगरगट्टा की ओर लगभग 800 मीटर की दूरी पर आई.ई.डी. ब्लास्ट की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई व एक बकरी घायल हो गई. नक्सलियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने के भरपूर प्रयास किये गये मगर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मनसुबे को नाकाम करते हुये शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाये गये थे.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!