
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, महिला एवं युवा यादव समाज बिलासपुर द्वारा नायब तहसीलदार पद पर अभिषेक का चयन होने पर उनका सम्मान किया गया. महिला यादव समाज बिलासपुर के प्रमुख संरक्षक एवं प्रेस क्लब बिलासपुर के महासचिव, यादव समाज के मार्गदर्शक एवम् प्रेरणा स्रोत तेरस यादव के ज्येष्ठ सुपुत्र अभिषेक यादव को छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में "नायब तहसीलदार" के पद पर चयनित होने पर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक तेरस यादव, गौरीशंकर यादव, भरत यादव, अध्यक्ष मनेंद्र यादव, महासचिव टीकाराम यादव, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधि सलाहकार श्रवण यादव, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, रंजीत यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमारी दीपा यादव, उपाध्यक्ष सरिता यादव, कोषाअध्यक्ष अंकिता यादव, वा अन्य सदस्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में ये रहीं उपस्थित
श्रीमती पांडे ने अपने उद्बोधन में तीज व्रत के महत्व व कठिन तप के बारे में जानकारी और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा " हम सब अपने अपने कार्य क्षेत्र में तप करते हैं और निखरकर आगे बढ़ते हैं. आप सभी सुंदरकांड, भजन कीर्तन सत्संग करते हुए जीवन का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर रहे हैं. सत्संग में अंजलि तिवारी, ज्योत्सना शर्मा, झूमा गायन, ममता हलदर ,सुमिता दास गुप्ता, नंदिनी तिवारी, शांति लकरा, सुमन सिंह, ऊषा पटेल, सीमा सिंह, पूर्णिमा शर्मा, चंपा दुबे, शिवलि ,दुर्गा, छबी रानी, रूपाली पांडे, संध्या दास, सुलोचना देवांगन, रीना कवर, शम्पा पाठक, कुसुम पाठक, नीरा रायजादा, सरिता शुक्ला, मोनू श्रीवास, सुनीता श्रीवास , रानू , पूनम सिंह, प्रिया गुप्ता, लीला वर्मा, उर्मिला शर्मा, श्रेया शुक्ला आदि उपस्थिति रहीं.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!