राजस्थान की साइक्लिस्ट का बड़ा कारनामा, बायतु की बेटी मंजू चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल

राजस्थान के एक किसान की बेटी मंजू चौधरी ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में राष्ट्रीय स्तर पर साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीता। 7वें खेलो इंडिया युवा खेल पटना (बिहार) में आयोजित किये गये। इसमें साइकिलिंग में 20 किलोमीटर ट्रायल प्रतियोगिता में मंजू चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता है। मंजू ने बताया कि वह बीकानेर में रहकर बीकानेर साइक्लिंग क्लब के कोच जेठाराम और श्रवण कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। वह बालोतरा के बायतु क्षेत्र के खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत की निवासी हैं। पिता हनुमानराम भी अपनी इकलौती बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं।
मंजू ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत और अपने माता-पिता के त्याग और समर्पण को देती हैं। मंजू इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। मंजू ने कहा कि मुझे साइकिल चलाने का बहुत शौक है। लेकिन संसाधनों की कमी के कारण कई समस्याएं पैदा हुईं। इसके बावजूद परिवार के सदस्यों ने अपना उत्साह कम नहीं होने दिया।
बायतु के साइकिलिस्ट की उपलब्धि से क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।
मंजू को स्वर्ण पदक जीतने पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों सहित कई गणमान्य हस्तियां बायतु के साइकिल चालक को बधाई दे रही हैं। सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से उन्हें बधाई दी जा रही है। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने गुड़ बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।