Samachar Nama
×

Bikaner में जामसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 89 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Bikaner में जामसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 89 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत जामसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 89 किलो 220 ग्राम अफीम जब्त की है। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (नंबर आरजे 07 जीए 4559) भी जब्त कर ली गई है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर कविन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू व वृत्ताधिकारी (लूणकरनसर) नरेन्द्र कुमार पुनिया के मार्गदर्शन में थानाधिकारी (जामसर) रवि कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने 06 अप्रेल 2025 को नूरसर की रोही में दबिश दी। इस दौरान पुलिस थाना पांचू क्षेत्र के कुदसू गांव निवासी रामकिशन पुत्र शंकरलाल विश्नोई को डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ जामसर थाने में मुकदमा संख्या 56/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच थानाधिकारी कालू श्री धर्मवीर (यूनि.) को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में एसएचओ रवि कुमार, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, रामनिवास, भागीरथ व अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this story

Tags