
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आरएमएनएच संस्था, भोपाल बर्ड्स संस्था एवं शासकीय एमएलबी गर्ल्स स्कूल से आए लगभग 70 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. सुबह 7 बजे बर्ड वॉचिंग कैंप से जैव
विविधता दिवस का शुभारंभ किया गया. इसमें प्रतिभागियों को वन विहार के स्नेक पार्क, बटरफ्लाय पार्क, नीडम आदि स्थलों का भ्रमण कराया गया. इस दौरान प्रतिभागी बाघ, शेर, तेंदुआ एवं भालू आदि वन्यजीव तथा कार्मोरिंट, जाकाना, आईबिस एवं अन्य पक्षी देखकर उत्साहित थे. वन भ्रमण के दौरान डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खलीक भोपाल बर्ड्स द्वारा विभिन्न पक्षियों से संबंधित जानकारी दी गई और कृत्रिम घोंसले भी वितरित किए गए. इस अवसर पर मिशन लाइफ तथा समझौते से कार्यवाही तक : जैव विविधता का पुनर्निर्माण विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं जैव विविधता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. तीन वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई. इसमें बच्चों ने विभिन्न पशु-पक्षियों और जैव संपदा के सुंदर चित्र बनाए. उन्हें अवार्ड भी दिए गए.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!