Samachar Nama
×

Bhopal राज्य के टाइगर रिजर्व में बनेंगे साइलेंट जोन रूट शोरगुल से बाघ हो रहे परेशान
 

Udaipur बायोलॉजिकल पार्क में करीब 5 माह बाद फिर से बाघ की दहाड़ सुनाई देगी

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,  सब कुछ ठीक रहा तो मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख टाइगर रिजर्व में साइलेंट जोन रूट बनाया जाएगा. इसको लेकर बीते दिनों नई दिल्ली में हुई एक बैठक में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अर्थारिटी ऑफ इंडिया (एनटीसीए) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. जल्द ही योजना धरातल पर नजर आएगी. साइलेंट जोन रूट बनने के बाद एक तरफ से पर्यटक की सफारी जाएगी. उसके सामने से दूसरी सफारी नहीं आएगी.
एनटीसीए का मानना है कि पेंच टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सफारी के दौरान वाहनों के शोरगुल से बाघों को परेशानी हो रही है. ऐसे में बीते दिनों हुई बैठक में बाघों के लिए अलग से साइलेंट जोन रूट बनाए जाने की बात उठी है. इसको लेकर टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में इस तरह के रूट बनाए जाने की शुरुआत होगी. प्रस्ताव की मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक दिन बंद

टाइगर रिजर्व को सप्ताह में एक दिन पूरी तरह बंद रखने की की भी योजना है. अभी  को हाफ-डे रहता है. पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है. ऐसे में वर्तमान सत्र में  को पूरे दिन बंद रखना संभव नहीं है. इसे लेकर योजना बनाई जा रही है. जल्द ही सप्ताह में एक दिन के लिए टाइगर रिजर्व को बंद रखा जाएगा. पेंच टाइगर रिजर्व डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार दिल्ली में हुई बैठक में इस पर बात हुई है. अभी काम शुरू नहीं हुआ है.

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story