
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, बीएचइएल उद्योग नगरी की बस्तियों में क्षेत्रीय बिजली वितरण कंपनी के जरिए स्थायी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे हर साल करीब 22 करोड़ रुपए की बिजली बचत होगी. हुई बैठक में ऑल इंडिया बीएचईएल एम्पलाइज यूनियन, भेल प्रबंधन, स्थानीय विधायक कृष्णा गौर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आदि की बैठक में यह निर्णय हुआ.
विधायक ने क्षेत्र की झुग्गी बस्ती को एक बत्ती कनेक्शन की मांग की थी. गौरतलब है बीएचईएल उद्योग नगरी में करीब दो दशक से सालाना 10 करोड़ की बिजली चोरी होती है. बिजली विभाग के अफसरों ने बीएचईएल की झुग्गी बस्तियों की जमीन का स्वामित्व कंपनी को सौंपने की मांग की. गौरतलब है कि बिजली विभाग ने रायसेन रोड स्थित शिवनगर झुग्गी बस्ती में करीब 1000 हजार कनेक्शन दिये हैं. इसी तर्ज पर यहां भी नियमित विद्युत कनेक्शन हर झुग्गी बस्ती को देने की मांग की जा रही थी. इससे बिजली विभाग को हर साल करोड़ों रुपए का राजस्व मिलेगा.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!