Samachar Nama
×

Bhopal कृषि उपज मंडी करोंद में अब नहीं होगी उपज चोरी
 

Bhopal कृषि उपज मंडी करोंद में अब नहीं होगी उपज चोरी


मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, . प्रदेश की पहली कृषि उपज मंडी में अब रात में किसानों व व्यापारियों की नीलामी के लिए खुले में रखी उपज चोरी नहीं हो सकेगी. मंडी प्रबंधन ने जगह-जगह बाउंड्री तोडक़र आवागमन के लिए निकाले रास्तों को बंद करने का काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं अनाज मंडी में नीलामी के लिए आने वाली फसल की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा गश्त बढा दी है. इससे परिसर में कार्यरत करीब पांच हजार थोक व फुटकर व्यापारियों को तो लाभ मिलेगा, रोजाना आने वाले सैकड़ों किसानों को भी इससे राहत मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि करीब सौ एकड़ में बने कृषि उपज मंडी समिति के परिसर को चारों ओर से बाउंड्री से कवर ही नहीं किया गया है. इसमें आवागमन के लिए दो रास्ते बैरसिया रोड की ओर निकाले गए है और दो रास्ते ओवरब्रिज की ओर निकाले गए है. इन चारों रास्तों पर चेक पोस्ट होने के कारण दिक्कतें नहीं है, लेकिन मंडी से लगे रहवासी क्षेत्रों की ओर से बाउंड्री तोडक़र कई जगह रास्ते निकाल लिए गए हैं, जिसके कारण रात में आने वाली उपज की सुरक्षा को लेकर कई शिकायतें हो चुकी है.
अवैध दुकानदारों को हटाया: मंडी परिसर में अवैध रूप से रास्ता रोककर लग रहे ठेले पर फल बेचने वाले से लेकर जमीन पर रखकर सब्जी बेचने वालों को मंडी समिति ने पहले ही खदेड़ दिया है.
रात में बढ़ाई गश्त: गर्मी की फसल भी इन दिनों रात में मंडी में खूब आ रही है. जिसकी सुरक्षा के लिए मंडी प्रबंधन ने रात में सुरक्षा गश्त में कर्मचारी बढ़ाकर लगा दिए है.
लम्बे समय से जगह-जगह से टूटी बाउंड्री को कवर करने की मांग की जा रही थी. जिस तरह से पिछले एक पखवाड़े से प्रबंधन ने अवैध दुकानदारों को हटाने के साथ टूटी बाउंड्री का निर्माण कार्य किया है, उससे व्यापारी और किसानों में राहत है.
राजेंद्र कुमार सैनी, सचिव, सब्जी विक्रेता कल्याण संघ
यह सही है कि बाउंड्री को तोडक़र निकाले गए रास्तों से दिक्कत थी. अवैध दुकानें भी सडक़ घेरकर लग रही थी. सुरक्षा के मद्देनजर इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
राजेंद्र सिंह बघेल, सचिव, कृषि उपज मंडी, भोपाल

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story