
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, विधानसभा क्षेत्र क्र. 4 के अंतर्गत आने वार्ड 81 गायत्री नगर के रहवासी पिछले कई दिनों से परेशान हो रहे है. गायत्री नगर से देवेन्द्र नगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर गंदगी बह रही है, यह गंदगी सड़क से बहकर घरों के सामने जमा हो रही है.
रहवासियों को कहना है कि निगम के जिम्मेदारों को कई बार सड़क पर गंदगी को लेकर गुहार लगाई गई है. एक निजी होटल के संचालक साफ-सफाई कर गंदगी सड़क पर फैला रहा है. जिससे मुख्य सड़क पर हर समय गंदगी बह रही है. इन हालतों के चलते पिछले कई दिनों से रहवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. गंदगी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस मार्ग से वाहन चालक आवाजाही करते समय छींटे उड़ाते हुए आवाजाही कर रहे है. कई बार वाहन चालक और रहवासी के बीच विवाद कीस्थिति बन रही है. रहवासियों ने जिम्मेदारों से अनुरोध किया कि इस मार्ग पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों कोआवाजाही में समस्या न हो. त्योहार के समय मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है, गंदगी के चलते बदबू से जीना दुभर हो गया, इसके बावजूद जिम्मेदार सुनवाई नहीं कर रहे है. रहवासियों ने सीएम हेल्पाइन, निगम के जिम्मेदारों को कई बार समस्या से अवगत कराया, इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!