Bhopal एयरपोर्ट के प्राइवेट लाउंज में खराब खाने की शिकायत, यात्री ने किया ट्वीट, प्रबंधन ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खराब खाना परोसने की शिकायत की गई है. प्राइमस लाउंज में हो रही गड़बड़ी का खुलासा भोपाल एयरपोर्ट से यात्रा शुरू करने वाले लक्ष्य मालवीय नामक यात्री ने किया है. बीती रात 8 बजे यात्री ने फूड एरिया का फोटो लेकर इसे ट्िवटर के माध्यम से शिकायत के रूप में दर्ज करवाया है. यात्री का आरोप है कि बेहतर सुविधाओं का दावा करने वाला प्राइमस लाउंज केवल ठंडी पूरी राजमा एवं राइस परोस रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कंपनी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.यात्री द्वारा ट्िवटर पर शिकायत की गई थी. इस पर संज्ञान लेकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर
अस्पताल अटेंडर की ट्रेन से कटकर मौत
शाहपुरा इलाके के निजी अस्पताल के अटेंडर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. कान्हा कुंज कोलार का रहने वाला धनराज भनावत (30) पुत्र शंकर लाल भनावत बंसल अस्पताल में अटेंडर का काम करता था. धनराज 12 फरवरी को अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकला था.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!