Bhopal घर चलाने के साथ-साथ ड्राइविंग सीट पर महिलाएं, लॉन्ग ड्राइव के साथ हो रहे काम भीकार के जरिए करती हूं सोशल वर्क

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, सभी कहते हैं कि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, कई क्षेत्रों में उनसे आगे हैं, लेकिन जब बात महिलाओं की ड्राइविंग की आती है तो पुरुष इस बात का मजाक उड़ाने लगते हैं. अगर सड़क पर कहीं कोई गलत कार चलाते दिखे तो वे जोक बनाते हुए कहते हैं कि इसे जरूर कोई महिला चला रही होगी. लेकिन सच तो यह है कि महिलाएं घर चलाने के साथ ही बेहतर ड्राइवर होती हैं. जर्नल इंजरी प्रिवेंशन में प्रकाशित शोध में भी ये बात साबित हो चुकी है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं अच्छी ड्राइवर होती हैं. पुरुष खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं, जबकि महिलाएं ये सोचती हैं कि मेरी वजह से किसी को कोई चोट न पहुंचे. पुरुषों में लहरिया कट मारने, गाड़ी तेज भगाने, रेस लगाने की आदत ज्यादा होती है. महिलाएं इस सोच के साथ ड्राइव नहीं करतीं. वे ट्रैफिक नियमों का पालन करती हैं.
घर में अगर फोर व्हीलर है तो जरूर सीखें
आकृति ग्रीन सिटी में रहने वाली वंदना मतकर बताती हैं, कार घर में तो थी, लेकिन हस्बैंड चलाते थे. मैं सोचती थी कि सीखूंगी, लेकिन घर के कामों में रह जाता. हस्बैंड की डेथ के बाद कार चलाना सीखा. अब तो सारे काम इसी से करती हूं. दोनों बच्चों के साथ कई बार इंदौर-भोपाल आना-जाना करती हूं. अब अपनी पहचान की सभी महिलाओं को मैं कहती हूं कि अगर घर में फोर व्हीलर है तो उसे चलाना सीख लो ताकि घर में कोई इमरजेंसी हो तो वे परेशान न हों. कार होने से आप बिना डरे घूम सकते हैं.
बावड़िया कला में रहने वाली बिजनेस वुमन मनीषा नेमावरकर कहती हैं, मेरे सास-ससुर बीमार रहते थे और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना होता था, इसलिए मैंने कार चलाना सीखा था, लेकिन अब तो सारे काम कार से ही करती हूं. मैं गाड़ी में हमेशा कपड़े, जूते-चप्पल और बिस्कुट, चिप्स के पैकेट रहते हैं. जब कहीं भी कोई जरूरतमंद दिखता है, उसे सामान दे देती हूं. बुजुर्गों को मंदिर या हॉस्पिटल छोड़ देती हूं. कार चलाने से लोगों की मदद करना भी आसान हो गया है. मेरा मानना है कि महिलाएं कार चलाना सीख कर समाज के लिए और बेहतर काम कर सकती हैं. महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर अगर कोई जोक कहता दिखता है, तो मैं उसे टोकती हूं कि हम लोग घर और ऑफिस दोनों चला सकते हैं, कार तो बहुत छोटी चीज है.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!