Samachar Nama
×

Bhopal विवि के प्रोफेसर ने अपनी ‘स्कीम’ के हिसाब से जांच दी एमजे की कॉपियां

Bhopal विवि के प्रोफेसर ने अपनी ‘स्कीम’ के हिसाब से जांच दी एमजे की कॉपियां
 

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) के विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले मास्टर ऑफ जर्नलिज्म (एमजे) के रिजल्ट के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. रिजल्ट में आधे विद्यार्थी दो विषयों में फेल हो गए है. जो पास हुए हैं, वो बमुश्किल कम नंबर्स से हुए है. जब विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को शिकायत की तो मामले में गलत नंबर स्कीम के हिसाब से कॉपियां जांचने की बात सामने आई है.

बताया जा रहा है कि यूटीडी के प्रोफेसर ने अपने यहां पर चलने वाले एमजे कोर्स वाली स्कीम के हिसाब से इन कॉपियों को जांच दिया, जिससे अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए या कम नंबर आए, जबकि यूनिवर्सिटी के एक साल के एमजे में अलग मार्किंग स्कीम चलती है. अब मामले की पूरी जांच की रही है. जुलाई-अगस्त में यूनिवर्सिटी ने एक वर्षीय एमजे की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा में 44 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसी महीने यूनिवर्सिटी ने मूल्यांकन के बाद 3 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया तो मात्र 22 विद्यार्थी ही पास हुए. पूरे 22 विद्यार्थी मीडिया रिसर्च और एनालिसिस नेशनल व इंटरनेशनल इश्यू विषय में फेल हुए है. सिर्फ दो विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन मार्क्स से पास हो पाए है, जबकि ज्यादातर विद्यार्थी सेकंड या थर्ड डिवीजन ही पास हुए. इसके पीछे कारण इन दोनों विषयों में कम नंबर होना है.
खराब रिजल्ट आने से फेल विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में शिकायत की तो उन्हें रिव्यू करवाने की सलाह दी गई. इसके बाद इन्होंने 10 अक्टूबर को इन्होंने मूल्यांकन सेंटर में जाकर अपनी कापियां देखी तो कॉपी के मुख्य पृष्ठ पर पूर्णांक 60 मार्क्स दर्शाए गए. उसके आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया है. प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर कम अंक दिए है. ऐसा दोनों विषय की कॉपियों में हुआ. खास बात यह है कि एक ही मूल्यांकनकर्ता ने दोनों विषय की कॉपियां जांची है.

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story