Samachar Nama
×

Bhopal बच्चों के डॉक्टरों का प्रदेश का पहला प्रशिक्षण केंद्र जीएमसी में शुरू,पहले जाते थे चंडीगढ़, राज्य नवजात शिशु एवं बाल चिकित्सा संसाधन केंद्र शुरू
 

Bhopal बच्चों के डॉक्टरों का प्रदेश का पहला प्रशिक्षण केंद्र जीएमसी में शुरू,पहले जाते थे चंडीगढ़, राज्य नवजात शिशु एवं बाल चिकित्सा संसाधन केंद्र शुरू

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में  राज्य नवजात शिशु एवं बाल चिकित्सा संसाधन केंद्र (स्टेट न्यूबॉर्न एंड पीडियाट्रिक रिसोर्स सेंटर) की शुरूआत की गई. यह सेंटर एनएचएम और चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच हुए एक एमओयू के तहत तैयार किया गया है. जिसका उद्देश्य प्रदेश के जिला अस्पतालों व सिविल अस्पतालों में बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर व नर्स को इलाज के नए तरीके सिखाना है. बता दें, पहले इस प्रशिक्षण के लिए डॉक्टरों व नर्स को पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ता था. इसके शुभारंभ कार्य₹म में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास

कैलाश सारंग मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार यहां लगातार सेशन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें एनआईसीयू, पीआईसीयू, एचडीयू व आइसीयू में पदस्थ नर्सों को गंभीर बच्चों के देखभाल की बारीकियां सिखाई जाएंगी. साथ ही शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों को भी इलाज की नई तकनीक और गंभीर हालत में आए बच्चों में किन छोटी बातों का ध्यान रख बड़े बदलाव लाए जा सकते है, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. हर एक बैच का 14 दिन का सेशन रहेगा. जिसमें चार डॉक्टर और चार नर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. जीएमसी के एक्सपर्ट इसमें प्रशिक्षण की भूमिका में होंगे.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story