मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, शहर में 1 अप्रैल से पंपों पर पेट्रोल डीजल की किल्लत हो सकती है। इंडियन ऑइल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पेट्रोल और डीजल सप्लाई करने वाले रिलायंस डिपो ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर 1 अप्रैल से मौजूदा टॉप लोडिंग यानी ऊपर से भरने वाले टैंकरों की बजाय बॉटम लोडिंग यानी नीचे से भरने वाले टैंकर से ही सप्लाई करने का फैसला लिया है।
पेट्रोल पंप डीलर्स के पास अभी बॉटम लोडिंग टैंकर नहीं हैं। नया टैंकर बनने में सात से आठ माह का समय लगेगा। पेट्रोल डीलर्स के अनुसार हमें 20 दिन पहले नए नियम की जानकारी दी गई। हालांकि भारत पेट्रोलियम के डिपो से अभी भी टॉप लोडिंग टैंकर से ही सप्लाई हो रही है। ऐसे में शहर के 170 पेट्रोल पंप में से केवल 45 में ही पेट्रोल मिल सकेगा।
फीलिंग के दौरान निकलती है खतरनाक गैसें
दरअसल, पेट्रोल डीजल की फीलिंग के दौरान खतरनाक गैसें निकलती हैं, टॉप फिलिंग होने पर यह वातावरण में चली जाती हैं, जबकि बॉटम फीलिंग से इसे रोका जा सकता है।
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!

