
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, अयोध्या बायपास पर सेंट्रल जेल के सामने की सड़क पर अधिकांश स्ट्रीट लाइटें बंद रहती थी. करीब एक किलोमीटर लम्बी सड़क पर पर अंधेरा ही पसरा रहता था. इस बार प्रशासन ने सारी लाइटों का मेंटेनेंस कर पूरे मार्ग को रोशन कर दिया. जिससे रात में लोगों को इस हिस्से में पसरे अंधेरे से लम्बे समय बाद छुटकारा मिल गया है. आशाराम चौराहे से जेल के सामने बने नया पुरा तक सड़क रोशन होने से हादसे की संभावनाएं कम हो गई. लोगों का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्र होने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान
रहे थे.
नयापुरा में लगे खंभे शुरू हुई लाइट
जेल के सामने नया पुरा से आईटी पार्क व एयरोसिटी की ओर जाने वाले 80 फीट सड़क पर स्ट्रीट लाइट के खंभे ही नहीं थे. नरेला विधानसभा में आने वाले इस क्षेत्र में प्रशासन ने अयोध्या बायपास से गोकुलधाम तक स्ट्रीट लाइट और खंभे लगाकर इस मार्ग को भी रोशन कर दिया है. जिससे रहवासियों में राहत है. हाल यह है कि अंधकारमय में रहने वाली यह दोनों सड़के दिन में भी रोशन हो रही है.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!