Samachar Nama
×

Bhopal आरजीपीवी की बजट बैठक: कार्यपरिषद की बैठक में मिली मंजूरी आरजीपीवी शुरू करेगा दो नए कोर्स, परीक्षा नियमों में किया जाएगा बदलाव
 

Bhopal आरजीपीवी की बजट बैठक: कार्यपरिषद की बैठक में मिली मंजूरी आरजीपीवी शुरू करेगा दो नए कोर्स, परीक्षा नियमों में किया जाएगा बदलाव

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, . राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि-आरजीपीवी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दो नए कोर्स शुरू करेगा. इसमें एमटेक इन एनर्जी मैनेजमेंट और सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस इंजीनियरिंग की शुरुआत की जाएगी. वहीं परीक्षा नियमों में बदलाव कर पारदर्शी बनाया जाएगा. आरजीपीवी की ओर से आयोजित बजट बैठक में कार्यपरिषद से इसकी मंजूरी मिल गई है. आरजीपीवी कार्यपरिषद में कुल 210 करोड़ का बजट पेश किया गया, जो इस बार 25 करोड़ रुपए घाटे का रहा. कार्यपरिषद में तकरीबन डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर सहमति बनी और मंजूरी दी गई. इसके साथ ही वर्षों से चले आ रहे वैल्यूएशन और प्रैक्टिकल के एलाउंस को बढ़ाया जा रहा है.

महंगाई को देखते हुए लोकल कन्वेंस दोगुना किया जाएगा. इसे एकेडमिक काउंसिल की बैठक ने हरी झंडी दे दी है. इसी प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत एमटेक एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल इंजीनियरिंग एवं एमटेक इन एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए जाएंगे. एमटेक इन एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स शिवपुरी के यूआइटी में नेशनल पॉवर इंस्टीट्यूट के सहयोग से शुरू किया जाएगा. इसी प्रकार सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस इंजीनियरिंग शुरू की जाएगी. यह फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए होगा.
परीक्षा नियमों को करेंगे बेहतर
आरजीपीवी के परीक्षा नियमों में भी कुछ बदलाव कर इन्हें पारदर्शी बनाया जाएगा. आरजीपीवी के एक्जाम कंट्रोलर प्रशांत जैन ने बताया कि अब तक परीक्षाओं के पहले विवि स्तर पर नियमों को पारित किया जाता था. पहली बार परीक्षा केन्द्रों के नियमों को ईसी में रखकर अप्रूवल ले लिया गया है.
आंसरशीटों के वैल्यूएशन, कन्वेंस में बढ़ोतरी
कार्यपरिषद ने लंबे समय से चली आ रही आंसर शीट के वैल्यूएशन, प्रैक्टिकल, लोकल कंवेंस में भी बढ़ोतरी की है. तकनीकी शिक्षक संघ की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी. ईसी ने आंसर शीट वैल्यूएशन (प्रति कॉपी) 15 रु. से 20 रु., प्रैक्टिकल कन्वेंस (प्रति छात्र) 6 रु. से 10 रु. और लोकल कन्वेंस 150 रु. से बढ़ाकर 300 रु. कर दिया है. मानदेय वृद्धि पर तकनीकी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. उदय चौरसिया ने एकेडमिक काउंसिल और कुलपति का आभार जताया है.
विवि के सालाना बजट के लिए ईसी की बैठक आयोजित की गई. इसमें 210 करोड़ का बजट पेश किया गया. इसके अलावा छात्र एवं कर्मचारी हित में कई प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा गया था जिन्हें ईसी ने पास कर दिया है.
प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, आरजीपीवी

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story