Bhopal घरों के आसपास गंदा पानी-सीवेज भरा होने से पनप रहे मच्छर, बढ़ी बीमारियां

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, कटारा हिल्स की स्वर्ण कुंज कॉलोनी के रहवासी गंदगी और बदबू के कारण परेशान हैं. यहां घरों के चारों ओर गंदा पानी और सीवेज भरा होने से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. मच्छर पनपने से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां हो रही हैं. बच्चे और बुजुर्ग सर्दी-जुकाम, एलर्जी की बीमारी से पीड़ित हैं. रहवासियों का कहना है कि मच्छरों को भगाने के लिए नगर निगम द्वारा फागिंग तक नहीं की जा रही है. ऐसे में परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
कॉलोनी के करीब 2 हजार लोग परेशान
गौरतलब है कि राजधानी के बीचो-बीच बसे कटारा हिल्स की स्वर्णकुंज कॉलोनी के करीब 2 हजार रहवासी सीवेज की समस्या और गंदगी से परेशान हैं. कॉलोनी में सीवेज निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से यहां लोगों के घरों के चारो ओर गंदा पानी और सीवेज भरा हुआ है. रहवासियों की माने तो बारिश शुरू होने के बाद से गर्मी आने तक करीब 8 महीने इस तरह के हालात बने रहते हैं. इससे यहां के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
बोरिंग में भर रहा गंदा पानी, यही पी रहे
कटारा हिल्स की स्वर्णकुंज कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि यहां सभी घरों में बोरिंग का पानी आता है. घरों के चारो ओर खाली पड़े प्लाटों और रास्तों में सीवेज और गंदा पानी भरा होने से यह रिसकर बोरिंग में भर रहा है. जो पानी नहाने लायक तक, नहीं है उसी बदबूदार पानी को हम लोग पीने को मजबूर हैं. जिससे बीमारी की आशंका है.
कॉलोनी के पार्क में लगा है ताला
स्वर्ण कुंज कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी के लिए बनाए गए पार्क में ताला बंद है. यहां साफ-सफाई भी नहीं की गई है. ऐसे में बुजुर्गों और महिलाओं को घूमने- फिरने की जगह नहीं मिल पाती. ऐसे में वे कॉलोनी की सड़कों पर सुबह-शाम टहलते हैं, जिससे दुघर्टना की आशंका रहती है. पार्क बंद होने से बच्चे भी घरों में कैद होकर रह गए हैं.
स्ट्रीट लाइट बंद, सड़क पर बहता पानी
स्वर्ण कुंज कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. ऐसे में चारो ओर उगी बड़ी-बड़ी घास, जगह जगह भरे सीवेज और गंदे पनी से कीड़े-मकोड़े और जहरीले जीव-जंतु घूमते रहते हैं. कई बार घरों के भीतर तक सांप बिच्छू पहुंच जाते हैं. रहवासियों का कहना है कि इनके कारण हमेशा दुघर्टना की आशंका बनी रहती है.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!