Samachar Nama
×

Bhopal जितेंद्र के रोमांटिक गीतों से सजी मस्तीभरी शाम में झूमे श्रोता, पॉलीटेक्निक कॉलेज में करोओके प्रोग्राम
 

Dharmshala  जीएवी स्कूल कांगड़ा में भांगड़ा नृत्य


मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, जिंदगी जीने के अनोखे तरीके को समझाता गीत मुसाफिर हूं यारो... हो या फिर लता मंगेशकर और बाला सुब्रमण्यम की आवाज से सजा रोमांटिक गीत- ये वक्त ना खो जाए... मैं तुम में समा जाऊं, तुम मुझमें समा जाओ.... फिल्म अभिनेता जितेंद्र पर फिल्माए ऐसे तमाम गाने सुनने को मिले  शाम पॉलीटेक्निक कॉलेज हॉल में. यहां स्टार स्टेप प्रैक्टिसेस सिंगिंग क्लास की ओर से जितेंद्र पर आधारित गीतों की शाम का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. यहां सलीम जिम्मी खान और सपना ने

मस्तीभरा गीत जाना जरा सामने आना... की शानदार प्रस्तुति दी. वहीं शकील और नीलम ने यह वक्त ना खो जाए... को सुनाया. इकबाल हसन ने चांदनी की दीवार ना तोड़ी...को पेश किया. रौशनी तनवानी ने प्यार का तोहफा तेरा... को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया. कलाकार अमजद खान ने किसी राह में किसी मोड़ पर... और महेंद्र दुबे ने खुशी की वो रातें गईं... से माहौल बना दिया.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story