Samachar Nama
×

Bhopal आरजीपीवी घोटाले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Bhopal आरजीपीवी घोटाले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, आरजीपी में हुए 19.48 करोड रुपए के घोटाले को लेकर अभी तक इस मामले में गिरफ्तारियां नहीं होने के चलते एबीवीपी ने अब गांधीनगर थाने का घेराव किया है। एबीवीपी की माने तो इस मामले में करीब 5 आरोपी है जिसमें से सिर्फ एक की ही गिरफ्तारी की गई है। अन्य की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है जिसका विरोध हम इस समय गांधीनगर थाना गिरकर कर रहे हैं, इसके अलावा एबीवीपी ने शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया है। बता दे की बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था।

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने कराई थी FIR

RGPV के अकाउंट से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले में यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति प्रो. मोहन सेन ने गांधी नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज कराई थी। इसमें यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेष वर्मा, तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार, RBL बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक और दलित संघ सोहागपुर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story