
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, सूखीसेवनिया निवासी एक दंपती ने दोपहर 2 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शाम को शव देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि नरेश गौड़ (36) पिपरिया जाहिरपीर गांव में रहता रहता था. वह टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग के एक अधिकारी की कार चलाता था. चार साल पहले उसकी शादी गीता ठाकुर से हुई थी. दोनों की कोई संतान नहीं थी. दोनों में इसी बात को लेकर कई बार विवाद भी होता था. की शाम को परिजनों ने दोनों के शव को फंदे पर लटका देखा. जिसके बाद में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लिए.तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है. प्रारंभिक तौर पर खुदकुशी का कारण संतान नहीं होने से दुखी होना सामने आ रहा है. मामले की अन्य एंगल पर भी जांच की जाएगी. दोनों बॉडी पीएम के लिए मर्चुरी भेजी जा रही हैं.
250 सीएनजी वाहनों के लिए यूनिडो देगा 11 करोड़ रुपए
नगर निगम को 250 सीएनजी बसों की खरीदी करने यूनिडो 1.42 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 11 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करेगा. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, विश्व पर्यावरण संगठन और यूनिडो की परियोजना सस्टेनेबल सिटीज इंटीग्रेटेड अप्रोच प्रोजेक्टद्य के तहत ये राशि दी जाएगी. इसके क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. यूनिडो के दल ने इसके अतिरिक्त सीएनजी से संचालित निगम के कचरा वाहनों द्वारा घर-घर से अलग कर कचरा एकत्रीकरण कार्य और गोविन्दपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन की कार्य पद्धति का अवलोकन किया.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!