Bhopal 64 हजार बूथों पर उतरी भाजपा, सीएम शिवराज-वीडी ने दी दस्तक, प्रदेशभर में बूथ सशक्तीकरण अभियान-2 का आगाज

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने बूथ सशक्तीकरण अभियान-2 का आगाज किया. भाजपा नेता 64 हजार बूथों पर पहुंचने लगे हैं. सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के बूथों पर कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा बाइक चलाकर बूथों पर पहुंचे. महिला कार्यकर्ताओं को डिजिटली बूथ की प्रक्रिया समझाई. अभियान अब 24 मार्च तक चलेगा.
शिवराज भोपाल में उत्तर विधानसभा के बूथ 39 पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान का मतलब लोगों के बीच रहना, पार्टी से जोड़ना है. कार्यकर्ता हमेशा लोगों के बीच रहते हैं. सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है.
सीएम ने कहा कि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार योजनाएं चला रही हैं. हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं. समझाएं भी कि उन्हें योजना का लाभ कैसे मिल रहा है. कार्यकर्ता जनता से पारिवारिक रूप से जुड़ जाएंगे, तो कांग्रेस चाहे कितनी भी ताकत लगा ले, लोग भाजपा से दूर नहीं जा पाएंगे.
यूथ फॉर बूथ
उधर, वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा को साथ बैठाकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी बाइक से बूथ पर पहुंचे. शाहपुरा कम्युनिटी हॉल बूथ पर वीडी ने कार्यकर्ताओं से कहा प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर लेकर आना है. नौजवानों को ‘यूथ फॉर बूथ’ के अंतर्गत जोड़ने का काम किया जाएगा. प्रत्येक बूथ पर पन्ना समिति में कम से कम 33 प्रतिशत बहनों को अवसर मिलना चाहिए.
भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!