Samachar Nama
×

Bhopal सीयूईटी देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म,बीयू में रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 कोर्स की 223 सीटों पर होंगे दाखिले
 

Bhopal सीयूईटी देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म,बीयू में रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 कोर्स की 223 सीटों पर होंगे दाखिले

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,  बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के 5 विभाग के यूजी में एडमिशन के लिए हुए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) की बुधवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी बीयू में प्रवेश के लिए 25 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 20 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.

बीयू के पांच कोर्स की 223 सीटों में एडमिशन लेने के लिए लगभग 12 हजार स्टूडेंट्स ने सीयूइटी में हिस्सा लिया था. इसमें मप्र के अलावा देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी शामिल हैं. यूजी कोर्स में बीकॉम ऑनर्स की 60, बीएएलएलबी की 60, बीपीइएस की 63, बीएससी ऑनर्स जूलोजी की 20, बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी की 20 सीटें शामिल हैं. सीयूईटी में देरी और अव्यवस्था के कारण सेशन वक्त पर शुरू नहीं हो सकेगा. एडमिशन के इंतजार में कई स्टूडेंट्स निजी विवि और कॉलेजों में प्रवेश ले चुके हैं. उनकी पढ़ाई शुरू हुए एक महीना भी हो चुका है.
मौके पर देनी होगी पसंदीदा कोर्स की जानकारी
सीयूईटी के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को काउंसलिंग के दौरान ही पसंद के विभाग और कोर्स के बारे में बताना होगा. यदि संबंधित कोर्स में सीटें भर जाती हैं, तो मौके पर ही नए कोर्स या स्पेशलाइजेशन के बारे में बताना होगा. अधिकारियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र-छात्राओं को स्कोर कार्ड अपलोड करना होगा. इसी के आधार पर उन्हें एडमिशन दिया जाएगा.

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story