Samachar Nama
×

Bhopal पुराने भोपाल के बाजार में 2500 दुकानें, ठेले पर भी व्यवसाय, पार्किंग समस्या से परेशान दुकानदार
 

Bhopal पुराने भोपाल के बाजार में 2500 दुकानें, ठेले पर भी व्यवसाय, पार्किंग समस्या से परेशान दुकानदार


मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,  पुराने शहर के थोक व फुटकर बाजार सामानों की खास बिक्री को लेकर यूं तो अलग-अलग हिस्सों में बंटे हैं. उन्होंने अपनी-अपनी व्यवस्था के लिए संगठन भी बनाए हुए हैं. शासन-प्रशासन भी जब यहां की लोडिंग वाहन, ठेले, अवैध पार्किंग से निजात नहीं दिला पाया तो सभी मार्केट की यूनियन इसे लेकर भोपाल व्यवसाय महासंघ के रूप में संगठित हो गई हैं, लेकिन उनकी समस्या कम नहीं हो रहीं.

सड़के पैदल व साइकिल के हिसाब से सालों पुरानी बीस से तीस फीट चौड़ी हैं, जिसमें दस फीट पर अतिक्रमण हो चुका है. आजादी के पहले तक पूरा नगर ही इसके चारों ओर बने गेट जुमेराती, मंगलवारा, इतवारा, बुधवारा, पीरगेट के अंदर ही बसता था. चौक,लखेरापुरा, नदीम रोड, राजा कॉम्प्लेक्स, लोहा बाजार, जुमेराती, आजाद मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, लालवानी प्रेस रोड, इब्राहिम पुरा, कोतवाली रोड, बुधवारा आदि में मार्केट विकसित है. आज इन बाजारों के करीब 2500 दुकानदार हैं लेकिन कारोबारी अव्यवस्थाओं से भी काफी परेशान हैं.

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story