Samachar Nama
×

Bhilwara बिजोलिया-मांडलगढ़ को सीमांकन से पहले शाहपुरा में लेने का विरोध
 

Bhilwara बिजोलिया-मांडलगढ़ को सीमांकन से पहले शाहपुरा में लेने का विरोध

राजस्थान न्यूज डेस्क, भीलवाड़ा से अलग हाेकर नया जिला बने शाहपुरा में बिजाैलिया व मांडलगढ़ काे शामिल करने पर लोगों में नाराजगी है। अभी सीमांकन फाइनल नहीं हुआ इससे पहले ही संभावित बदलाव को लेकर इसका पूरे विधानसभा में विराेध हाेने लगा है। संघर्ष समिति ने बुधवार को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव और शहर में बंद का आह्वान किया है। आंदोलन में भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलाें के प्रतिनिधि एक साथ है।
मांडलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई। सदस्यों ने 23 मई को बंद को लेकर तैयारी की। समिति में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह को अध्यक्ष, विधायक गोपाल खंडेलवाल को संयोजक एवं पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी एवं शिवकुमार त्रिपाठी को सहयोगी बनाया है।
बैठक में बंद को लेकर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, मांडलगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य धनराज जाट, अनिल पारीक, शंकर मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, शिव चन्द्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे। दिन में मांडलगढ़, बिजौलिया और कोटड़ी के एसडीएम को ज्ञापन देंगे।

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story