Bhilwara राज किसान एप से मिलेगी योजनाओं की निशुल्क जानकारी, फसल खराब होने की शिकायत दर्ज करा सकेंगे

राजस्थान न्यूज डेस्क, किसानों को अब कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए आवेदन करने के लिए कृषि विभाग और ई-मित्र सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य सरकार ने अब कृषि के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन से जुड़ी योजनाओं को राज किसान साथी पोर्टल के साथ-साथ राज किसान सुविधा ऐप पर भी उपलब्ध कराया है।
प्रथम चरण में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। दूसरे चरण में पशुपालन विभाग को एप से जोड़ा जाना है। एप पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से संबंधित योजनाओं को अपलोड किया गया है। यहां किसान मोबाइल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
ऐप राज किसान साथी पोर्टल से जुड़ा हुआ है। यदि ओलावृष्टि और शीतलहर से फसल खराब हुई हो तो भी किसान फसल बीमा कंपनी में शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा एप पर फसल बीमा के लिए अलग से कॉलम जोड़ा गया है।
इसमें फसल बीमा दावा, प्रीमियम और बीमा के साथ-साथ किसान हर तरह की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे और निर्धारित समय में शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!