Samachar Nama
×

Bhilwara मेरा वोट मेरी सरकार:मतदान जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह
 

Bhilwara मेरा वोट मेरी सरकार:मतदान जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह

 राजस्थान न्यूज़ डेस्क,     विधानसभा आम चुनाव 2023 स्वीप के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के पांचवें दिन सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. संजय सिन्हा की अध्यक्षता में वोटर रैली एवं फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया।

वोटर रैली सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय से प्रारंभ होकर बड़ला चौराहा होते हुए आयकर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस रैली का थीम येलो तथा इस रैली में छात्राओं ने ’मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे’ स्लोगन के नारे लगाए।महाविद्यालय के ईएलसी नोडल डॉ शोभा गौतम ने बताया कि रैली में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय की 150 तथा माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story