Samachar Nama
×

Bhilwara कांग्रेस की 10 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई: कांग्रेस ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी
 

Bhilwara कांग्रेस की 10 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई: कांग्रेस ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी

राजस्थान न्यूज डेस्क, नवगठित जिले शाहपुरा में मांडलगढ़, बिजौलियां और कोटड़ी काे शामिल करने पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन काे लेकर गुरुवार काे कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग में सभी सदस्यों ने मांडलगढ़, बिजौलियां और कोटड़ी के शाहपुरा में शामिल नहीं करने का प्रस्ताव रखा।

उनका कहना था कि शाहपुरा में शामिल करने पर भौगोलिक और व्यापारिक दृष्टि से वहां के लाेगाें काे परेशानियां हाेगी। सभी सदस्यों ने जनता की ओर से किए जा रहे विरोध को सही मानते हुए राज्य सरकार को अनुशंसा की है कि इस क्षेत्र को शाहपुरा में शामिल नहीं किया जाए। इसके बाद जिलाध्यक्ष की ओर से सरकार काे इसका प्रस्ताव भेजा गया।

बैठक में की ओर से बिजाैलिया-मांडलगढ़ से शाहपुरा के लिए बताए चाराें रूट की समस्या और भास्कर के सर्वे में सामने आई राय पर भी चर्चा हुई। उन्हाेंने सरकार काे भेजे प्रस्ताव में भास्कर के सर्वे काे भी आधार माना है। संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि प्रत्येक सुझाव को शामिल कर मुख्यमंत्री को जिला कांग्रेस की ओर से पत्र भेजा है।


भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!

Share this story