Samachar Nama
×

Bhagalpur आपदा राशि खर्च नहीं किये जाने पर नाराजगी

आपदा प्रबंधन

बिहार न्यूज़ डेस्क  आपदा विभाग से प्राप्त विभिन्न मदों की राशि को अंचल अधिकारियों के द्वारा खर्च नहीं किये जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. बैठक में डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विवाद के ज्यादातर मामले भूमि विवाद के हैं. विभागीय नियमों का पालन करते हुए सभी मामलों का निस्पादन करें. डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति की बैठक कारगिल विजय सभा भवन में की गयी.

बेगूसराय जिले में अंचल अधिकारियों के पदस्थापन के उपरान्त यह पहली बैठक थी. सभी अंचल अधिकारी से परिचय लिया गया. यह पृच्छा की गयी पूर्व में अंचल अधिकारी के रूप में कार्य करने का अनुभव किनके किनके पास है. राजस्व विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा दाखिल खारिज, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा-2, सरकारी भूमि का ऑनलाइन पोर्टल पर इन्ट्री, परिमार्जन पोर्टल, लोक भूमि का अतिक्रमण, मापी, एलपीसी, सीडब्लूजेसी, एमजेसी के मामले आदि की समीक्षा की गयी. आपदा सम्पूर्ति पोर्टल के बारे में सभी अंचल अधिकारी को जानकारी दी गयी.

कम लागत में बेहतर उत्पादन के बताये गये तरीके

छौड़ाही. पारंपरिक खेती से अलग हटकर अंतरवर्ती और नये तरीके से गन्ने की खेती की जाये तो किसानों के लिए आर्थिक क्षेत्र में गन्ना का फसल समृद्धि के द्वार खोल सकता है. चीनी मिल के निर्देशन में किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन कर रहे हैं. इससे उनकी आर्थिक दशा काफी हद तक सुधरी है.

ये बातें मगध सुगर एंड एनर्जी लि. हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी ने कहीं. चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष ने केन प्रबंधक पुनीत चौहान, तुलसी कुमार मंडल, गन्ना निरीक्षक शंभू चौधरी, जमादार मनीष तौर-तरीके बताये.मौके पर प्रगतिशील किसान भागीरथ चौधरी, इन्द्रानंद चौधरी, गजेंद्र चौधरी, कन्हैया चौधरी, रामपुकार महतो, रामशरण यादव, राजीव यादव, बुलीत यादव आदि थे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story