Samachar Nama
×

Bhagalpur छौड़ाही में अग्निशमन गाड़ी की व्यवस्था नहीं

Udaipur विश्व अग्निशमन दिवस पर विशेष

बिहार न्यूज़ डेस्क गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है. तेज धूप अपना असर भी दिखाने लगा है. दूसरी तरफ गर्मी के आगमन होते ही प्रखंड क्षेत्र में होने वाले अग्निकांडों के प्रकोप से आमलोगों को आशियाने व किसानों को फसलों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है.

कुल  पंचायतों में निवास करने वाली दो लाख से अधिक की आबादी वाले प्रखंड में वर्षों से अग्निशमन की एक अदद गाड़ी उपलब्ध नहीं होने से हर साल लाखों का नुकसान हो रहा है. बीते वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो छौड़ाही में कई गरीबों के आशियाने के अलावा सैकड़ों एकड़ में लगी गन्ने व गेहूं की फसल अग्निकांडों में तबाह हो चुकी है. इन सब के बावजूद अगलगी की घटना घटित होने के बाद भी आज तक इलाके के जनप्रतिनिधियों और जिले के संबंधित अधिकारियों की ओर से इस मामले में पहल नहीं की गई. जिला प्रशासन के स्तर से भी अब तक यहां स्थायी रुप से दमकल की एक गाड़ी उपलब्ध कराना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है जबकि छौड़ाही को अब पूर्ण थाना का दर्जा प्राप्त है.मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में दो बड़ी तथा दो छोटी दमकल गाड़ी उपलब्ध है. इनमें से दो वाहन पर मंझौल अनुमंडल का कब्जा है जबकि एक-एक दमकल की गाड़ी को चेरियाबरियारपुर व खोदावंदपुर थाना में तैनात रखा गया है. इधर, छौड़ाही में जब भी अगलगी की घटना होती है तब या तो खोदावंदपुर अथवा विशेष परिस्थिति में बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा थाना से दमकल वाहन को यहां लाया जाता है. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती है तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है. इस परिस्थिति में लोग अपने स्तर से आग बुझाते हैं लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है.

दो वर्ष पूर्व कुछ दिनों के लिए छौड़ाही प्रखंड में एक अग्निशमन दस्ता भेजा गया था लेकिन उक्त दस्ते को  माह बाद हेडक्वार्टर वापस बुला लिया गया. जैसे ही ठंड का आगमन होता है, दमकल व प्रशिक्षित कर्मी भी प्रखंड से गायब हो जाते हैं. अब वर्षों बाद छौड़ाही को सीएचसी व पूर्ण थाना का दर्जा मिलने के बाद लाखों की आबादी को देखते हुए स्थायी रुप से दमकल व प्रशिक्षित कर्मी की तैनाती की मांग उठने लगी है. जिला पार्षद प्रेमलता कुमारी, मुखिया संघ के प्रखंड एकंबा मुखिया राखी रानी, नारायणपीपर मुखिया शिव देवी, परोरा मुखिया संजीदा खातून, शाहपुर मुखिया रोहित कुमार, मालपुर मुखिया मनीषा देवी, भाकपा के विद्यानंद राय, प्रणव कुमार, माले के रामबहादुर सुमन, बसपा नेता अरुण पासवान, कांग्रेसी विरेश्वर चौरसिया, समाजसेवी अरुण यादव, अनीश कुमार, रामपदारथ राय आदि ने अगलगी जैसी आपदा से निपटने के लिए अविलंब स्थायी तौर पर अग्निशमन वाहन व कुशल कर्मी की तैनाती छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय में करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story