Samachar Nama
×

Bhagalpur पिस्टल और 3 कारतूस के साथ बदमाश बंदी

Gaziabad कस्टडी से भागने के लिए बंदी ने सिपाही की आंखों में मिर्च झोंकी

बिहार न्यूज़ डेस्क बरौनी थाना पुलिस ने देसी पिस्टल तथा तीन कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश मटिहानी थाना के बदलपुरा निवासी बैद्यनाथ झा का पुत्र राजीव कुमार झा उर्फ राजू झा है.

पीटीसी सुभाष कुमार ने बताया कि आज दिवा गश्ती करने के क्रम में उन्हें बाइक से एक व्यक्ति के हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वास्ते बखतपुर से बथौली की ओर आने की गुप्त सूचना मिली. मिली गुप्त सूचना तथा वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में बथौली चौक पर बरौनी थाना पुलिस बाइक चेकिंग अभियान में जुट गयी. इसी बीच बखतपुर से बथौली की ओर आ रहे एक पैशन प्रो बाइक बीआर 09 डब्लू 3640 पर सवार युवक पुलिस गाड़ी को चेकिंग करते देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा. बाइक घुमाने के क्रम में बाइक सवार बाइक से गिर गया और बाइक को छोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.

तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस बरामद किया गया. बाइक संबंधी कोई पेपर भी युवक नहीं दिखा सका. आरोपित को आर्म्स एक्ट तथा आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया. बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.

जेईई एडवांस में अनुपम ने मारी बाजी

मेहनत व उचित मागदर्शन मिले तो सफलता के मुकाम हासिल होना तय है. जेईई एडवांस में सफल होने वाले बीहट इब्राहिमपुर टोले के अनुपम विनय सिंह ने उक्त बातें कही.

बीहट इब्राहिमपुर टोला के अनुनय कुमार सिंह तथा मां शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी के पुत्र अनुपम विनय सिंह ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया में 2780 वां रैंक लाकर न केवल बीहट बल्कि जिले व राज्य का नाम रौशन किया है. अनुपम का जेलरल ईडब्लूएस कैटेगरी में 274 वां रैंक मिला है. अनुपम डीएवी एचएफसी से  वीं तथा विकास विद्यालय डुमरी से 12 वीं करने के बाद आईआईटियन चाचा अनुग्रह सिंह के मार्गदर्शन में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी की. जेईई मेन्स में 99.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. अनुपम की सफलता से अंशु की बहन आईआईटी कानपुर की छात्रा अंशुश्री, चाचा कार्यपालक अभियता विनय कुमार सिंह, आईआईटी रूड़की में प्राध्यापक अनुग्रह सिंह समेत अन्य परिजनों ने खुशी का इजहार किया.

स्वयं अनुपम ने बताया कि स्मृतिशेष दादा उमेश प्रसाद सिंह उसे बेहतर करने के लिए हमेशा प्रेरित किया करते थे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story