Samachar Nama
×

Bhagalpur छौड़ाही व मटिहानी में चार घर जले 10 बीघे में गेहूं और गन्ना राख

Rewari खेत में हुए शॉर्ट सर्किट लगी आग में एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाख

बिहार न्यूज़ डेस्क छौड़ाही व मटिहानी प्रखंड में अगलगी की अलग-अलग घटना में चार घर समेत उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति स्वाहा हो गयी. छौड़ाही प्रखंड की परोड़ा पंचायत के डुमरी निवासी कौशल सिंह, गणेश यादव, भवेश यादव समेत आधे दर्जन से अधिक किसानों के 10 बीघे में लगी गन्ना व गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गयी.

बताया गया कि किसी ने जलती सिगरेट अथवा बीड़ी पीकर उसके टुकड़े को बहियार में फेंक दिया. इस वजह से तेज धूप में आग सुलगते देर नहीं लगी और फसलों पर आग से जमकर तबाही मचायी. छौड़ाही अंचल क्षेत्र की नारायणपीपर पंचायत में दूसरे दिन भी आग ने जमकर कहर बरपाया. आगलगी में कही गरीब के आशियाने तो कही गेहूं व गन्ना की फसल जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार  की दोपहर डेढ़ बजे नारायणपीपर पंचायत के पनसल्ला वार्ड संख्या 9 स्थित एक घर में आग लगी. इसमें स्थानीय लालो शर्मा पिता हकरू शर्मा के घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर समेत कुल 1 लाख रुपए मूल्य के सामान आग की भेंट चढ़ गये. स्थानीय लोगों ने चूल्हे से उठी चिंगारी से घटना होने की बात बतायी. बहरहाल अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाता कि नारायणपीपर व परोड़ा पंचायत से सटे गड़ही बहियार में भीषण आग लग गयी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी वाहन लेकर भागे-भागे बहियार पहुंचे. इस क्रम में प्रचंड धूप व तेज पछुआ हवा के प्रकोप से दहकते आग को देखकर सीमावर्ती प्रखंड से एक और अग्निशामक वाहन को बुलाया गया. उसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन अगलगी में परोड़ा पंचायत के डुमरी निवासी कौशल सिंह, गणेश यादव, भवेश यादव समेत आधे दर्जन से अधिक किसानों की 10 बीघे में लगी गन्ना व गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गयी.

इस दौरान सिलसिलेवार तरीके से आगलगी की सूचना मिलते पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. इधर गलगी की घटना के बावत सरपंच प्रतिनिधि संजय राय, मुखिया प्रतिनिधि निगम कुमार यादव, शेख फूलहसन आदि ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग की. उधर, सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी पूजा कुमारी ने घटनास्थल का मुआयना कर नुकसान का आकलन किया.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story