Samachar Nama
×

Bhagalpur बाजार से जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण: एसडीओ

Nainital लोनिवि की भूमि पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण

बिहार न्यूज़ डेस्क  बाजार में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम से निजात को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर  को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में स्थानीय व्यवसायीयों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ रोहित कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर बलिया बाजार एवं स्टेशन रोड से अतिक्रमण जल्द हटाने की बात बताई गयी. इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू की जाने की बात भी बताई गयी. एसडीओ ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी डॉ सुजीत कुमार एवं व्यवसायियों से अतिक्रमण किये गये स्थलों एवं खाली पड़ी सरकारी जमीन की भी जानकारी ली. बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने बताया कि बलिया बाजार की मुख्य सड़क एवं स्टेशन रोड मंा सज रही सब्जी दुकानें एवं ठेला लगाकर बिक्री कर रहे अस्थायी फुटकर विक्रेताओं से सड़क पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इससे आमलोगों को आवाजाही करने में परेशानी होती है. बीच सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी एवं फल की दुकान सजाकर बेचने का कारोबार किया जा रहा है. कोई भी पब्लिक जब इसका विरोध करता है तो सब्जी एवं फल के फुटकर विक्रेता उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. सड़क पर ठेला खड़े रहने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बताया गया कि जब कोई वाहन मुख्य सड़क में प्रवेश कर जाता है तो उन वाहन को जाम से निकलने में घंटो का समय लग जाता है. जाम की समस्या से स्कूली बच्चे, एंबुलेंस, स्थानीय लोग भी आजिज बने रहते हैं. एसडीओ ने बताया कि बलिया बाजार से आगामी दस दिनों में अतिक्रमण हटाकर बाजार को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा. इससे शहर स्वच्छ एवं सुन्दर दिखेगा. साथ ही जाम में फंसे स्कूली बच्चे, एंबुलेंस सहित अन्य लोगों को भी परेशानी से निजात मिलेगी. एसडीओ ने कहा जाम से निजात पाने के लिए क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध लोगों, व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों को सहयोग करना होगा. तभी जाम की समस्या से निजात संभव हो पायेगा. उन्होंने कहा कि बस स्टेंड में सड़क पर बस एवं अन्य वाहन लगाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित की जायेगी. सड़क को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पहले नोटिस भेजा जायेगा. जो नहीं खाली करेगे उन पर कार्यवाई की जायेगी. मौके पर डीएसपी नेहा कुमारी, सीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव, जेई नीतीश कुमार, टेक्स दारोगा मनोज कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, मो. शहजादुज्जमा उर्फ सैफी, शंभू पासवान, अनंत पोद्दार सहित दर्जनों फूटपाथी दुकानदार एवं अन्य व्यवसायिक मौजूद थे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story