Samachar Nama
×

Bhagalpur सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम का नगर आयुक्त के पद पर सफलता पूर्वक कार्य करते हुए  एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ.इस मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने उन्हें बूके देकर सम्मानित किया.मुख्य पार्षद ने कहा कि उनके कार्यकाल में जनसरोकार से जुड़ी दर्जनों समस्याओं का समाधान हुआ.साथ ही विकास की गति तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.नगर आयुक्त ने कहा कि सबों के सहयोग व विश्वास के बल पर नगर निगम क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास हुआ.आगे भी नयी उंचाई पर ले जाना प्राथमिकता है।

आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित अकहा निवासी पप्पू पासवान के पुत्र करण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ़गश्ती के दौरान उसे अकहा चौक के समीप गिरफ्तार किया.वह थाना कांड संख्या 270/2024 में फरार चल रहा था।

दरवाजे पर लगी बाइक की चोरी

फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया बाघमारा में  की रात चोरों ने मुन्ना कुमार के दरवाजे पर लगी बाइक की चोरी कर ली.इस बाबत पीड़ित ने फुलवड़िया थाना में शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गढ़हरा में उपडाकपाल को दी गई विदाई

रेलवे कॉलोनी गढ़हरा स्थित उपडाकघर गढ़हरा के उप डाकपाल मो. इकबाल नजीर के सेवानिवृत्त होने पर  विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.अध्यक्षता मोहन राय ने की.मौके पर अतुल कुमार, राजेन्द्र कुमार राजन, रंजीत कुमार साह, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार, रामअनुग्रह शर्मा, इफ्तखार अहमद, मो नसीन, गोपीनाथ साह आदि ने विचार रखे।

हाईवा से टक्कर में ऑटो चालक जख्मी

बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस-भगवानपुर सड़क पर कौआटांड पुल के निकट  की सुबह हाईवा व ऑटो की टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.ऑटो चालक पिपरादेवस नया टोला निवासी 35 वर्षीय रमेश महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.ऑटो पर सवार यात्री को भी मामूली चोट आई है.गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक को परिजन इलाज के लिए बेगूसराय ले गये हैं.ऑटो भगवानपुर की ओर से जबकि हाईवा पिपरादेवस से भगवानपुर की ओर जा रहा था.(नि.सं.)

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story