Samachar Nama
×

Bhagalpur सिंघौल से अपहृत बच्चे का 15 वें दिन भी सुराग नहीं

Noida फिरौती के लिए अपहृत बच्चे को तीन घंटे में ढूंढ़ा

बिहार न्यूज़ डेस्क  सिंघौल थाना के सिंघौल मोहल्ला से बॉबी कुमार को आठवें दिन भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. अपहृत मुफस्सिल थाना के जिनेदपुर गांव निवासी सिकंदर दास का पुत्र है. बच्चे को पुलिस के द्वारा अभीतक बरामद नहीं किये जाने से माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित किसी अनहोनी की आशंका में डरे व सहमे हुए हैं.

बच्चा कहां व किस हालत में है पुलिस को इसका सुराग नहीं मिल रहा है. अपहृत के पिता ने एसपी को भी आवेदन देकर बच्चे को सकुशल बरामद कराने की मांग कर चुके हैं. सिकंदर दास ने छह  को सिंघौल थाने में अपने बेटे के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआईआर में उन्होंने कहा है कि वह मुफस्सिल थाना के जिनेदपुर गांव का रहने वाला हूं. वर्तमान में सिंघौल थाना के सिंघौल डीह वार्ड-दो में किराये के मकान में रहता हूं. बॉबी अपने पड़ोसी ओपी तांती के पुत्र सचिन कुमार के साथ दो  को सुबह सात बजे निकला था.

उसका बेटा नहीं मिलने पर सचिन की पत्नी से पूछताछ की तो बताया गया कि आपका बेटा शर्ट खोलकर टी- शर्ट पहनकर गया है. उसके बाद लगातार उसकी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका पता नहीं चलने पर छह  को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

दिनदहाड़े शिक्षक पर फायरिंग

लोहियागनर थाना के बाजार समिति के समीप  दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने शिक्षक औरंगजेब पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दो फायर करने के बाद भी शिक्षक को गोली नहीं लगी व वह जान बचाकर अपनी जान बचायी. पीड़ित मुफस्सिल थाना के हरदिया गांव निवासी स्व. मो. दाउद का पुत्र है. वह उर्दू मकतब चिलमिल का शिक्षक है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसएच-55 पर हरदिया के समीप गोलीबारी की घटना के विरोध में आधा घंटा तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह बाइक से बेगूसराय से अपने घर जा रहा था. बाजार समिति के पास पीछे से पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. दो गोली मारी गयी. लेकिन उसे गोली नहीं लगी. वह बाइक से पश्चिम दिशा में भागकर बगीचे में जाकर जान बचायी. इस दौरान दो बदमाश बेगूसराय की तरफ भाग गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष व लोहियानगर थानाध्यक्ष पुलिस बल पहुंची.

कर जाम को हटाया. उसके बाद आवागमन शुरू हो सका.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story