Samachar Nama
×

Bhagalpur पबड़ा के खेत में रखे गोबर के ढेर से मिला किशोर का शव,फैली सनसनी

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क मंझौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुर्गी फार्म से पवड़ा जाने वाली सड़क के किनारे  खेत में रखे गुआ (सूखे गोबर) के ढेर से  शाम  किशोर का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. मृतक का चेहरा कुचला हुआ था. मृतक के शरीर पर हाफ पैंट एवं टी-शर्ट था.

शव की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशवारा पंचायत के वभनगामा गांव निवासी हरेराम सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीवांशु कुमार उर्फ भुल्ला के रूप में हुई है. शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ती रही. घटना की सूचना मिलने पर मंझौल थाना के एएसआई विश्वंभर सिंह एवं चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

खेत में कुछ स्थानों पर ब्लड स्पॉट था. शव के नजदीक ब्लड स्पॉट के पास मिट्टी का ढ़ेला रखा हुआ था. शव से कुछ दूरी पर खैनी की लाल रंग की  चुनौटी गिरी हुई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार  की रात मुर्गी फार्म से पबड़ा गांव जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर पश्चिम दिशा में  खेत में उसकी हत्या कर शव को खेत में रखे हुए गोबर के कंपोस्ट में छिपा दिया गया.  शाम उसके शव से दुर्गंध आ रही थी. परिजनों के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त हो पाई.

परिजनों ने बताया कि  की रात करीब 8:00 बजे वह घर से निकला था जो पुन: वापस लौटकर नहीं आया. मृतक का मोबाइल गायब था. परिजनों के विलाप से घटनास्थल पर माहौल गमगीन बना रहा. घटना की सूचना मिलने पर बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, मंझौल थानाध्यक्ष रिशा कुमारी आदि सशस्त्रत्त् बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया में जुटी हुई थी. बखरी एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा नावकोठी थाना में 13 वर्षीय किशोर के गायब होने की सूचना दी गई थी.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story