
बिहार न्यूज़ डेस्क कटोरिया- बांका मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के राधानगर बाजार के समीप से पुलिस ने शाम चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव के विजय मंडल का पुत्र विकास मंडल बताया गया है.
गिरफ्तारी अभियान में अनि सौरभ कुमार सदलबल शामिल थे. जानकारी के अनुसार शाम कटोरिया पुलिस संध्या गश्ती के लिये राधानगर की ओर निकली थी. इसी दौरान बांका की ओर से आ रहा एक बाइक चालक पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर बाइक के साथ युवक को पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि युवक ने ना तो बाइक का कागजात प्रस्तुत किया और ना ही बाइक के संबंध में कोई बात नहीं बताई. छानबीन के लिए पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बाइक पर जेएच 15 जी 6128 रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था जो कि जांच करने पर जमुई जिला के टेलवा बाजार अंतर्गत सियाटांड़ निवासी भासो महतो का पुत्र दारो महतो का पाया गया. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त बाइक चोरी की है. सिमुलतल्ला पुलिस से जानकारी लेने पर पता चला उक्त बाइक की चोरी होने का मामला गत 23 मार्च को थाना में दर्ज है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. युवक के विरुद्ध थाना में 4 अक्टूबर एवं 18 नवम्बर 2020 को मामला दर्ज है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक को बांका जेल भेज दिया गया.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क