Samachar Nama
×

Bhagalpur बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

Rewari में फायरिंग का मामला झूठा निकला:पिस्तौल लोड करते समय पैर में लगी गोली;

बिहार न्यूज़ डेस्क गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती (बीहट नगर परिषद, वार्ड तीन) निवासी स्व. बलराम चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ सोनू को इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डा. धीरज शांडिल्य ने बताया कि मरीज को वैंटिलेटर पर रखा गया है. 48 घंटें के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डॉक्टर ने बताया कि गोली बायें जांघ में लगी है. मुख्य नस के कट जाने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी की मां विभा देवी ने बताया कि सोनू के चचेरे भाई ने  की सुबह ही उनके इकलौते बेटे को मारने की धमकी दी थी.  की शाम जब उनका लड़का स्कॉर्पियों से बीहट जा रहा था, तभी पिपरादेवस मोती चौक के समीप स्थित शिवपार्वती होटल के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बेटे के गोली मारने की सूचना पर वे लोग घटनास्थल पर आये और अपने बेटे को पहले बरौनी लाइफ-लाइन ले गये. स्थिति नाजूक रहने के कारण बाद में उसे एलेक्शिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जख्मी की मां ने बताया कि आरोपियों ने  दिन पहले भी उनके घर पर चढ़ कर गोलीबारी की थी. उस दिन उसका बेटा घर से भागकर अपनी जान बचायी थी. गोलीबारी की सूचना मिलने पर फुलवड़िया थाना ने जहां मालती के ही रूनझुन की बाइक तथा बरौनी थाना ने उनके बेटे का स्कॉर्पियों जब्त कर लिया था. उन्होंनें फुलवड़िया थाना में आवेदन भी दी थी. रूनझून  ही फुलवड़िया थाना में जब्त बाइक को लिया था. दूसरी ओर लाइन होटल के समीप सोनू को गोली मारे जाने की सूचना पर जब सदर एसडीपीओ भास्कर रंजन, बरौनी इंसपेक्टर रजनीश कुमार व फुलवड़िया थाना की पुलिस शिव पार्वती लाइन होटल पर पहुंची तो होटल के संचालक के द्वारा दिये गये बयान तथा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कहानी में मोड़ आता दिखा. होटल संचालक ने बताया कि सोनू देर शाम अपनी स्कॉर्पियों से उनके होटल पर आया और थोड़ी देर के बाद सोनू का चचेरा भाई एक अन्य युवक के साथ बाइक से होटल पर आने के बाद सोनू के साथ बातचीत करने लगा. थोड़ी ही देर के बाद तीनों स्कॉर्पियों पर बैठकर फुलवड़िया की ओर चले गये.

करीब एक घंटें के बाद रूनझुन स्कॉर्पियों से आया और सोनू को गोली लगने की जानकारी देते हुए गाड़ी में फ्रंट सीट पर लगे खून के धब्बे को साफ कर देने की बात कहते हुए गाड़ी खड़ी कर बाइक से चला गया. सदर एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि जख्मी फिलहाल अचेतावस्था में है. होश आने पर उससे पुछताछ के बाद ही गुत्थी सुलझ सकेगी. बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि फिलहाल सनहा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. सोनू की मां ने बताया कि तीन महीने पहले शराब के साथ सोनू जमूई में पकड़ा गया था. तीन महीने जेल में रहने के बाद वह हाल में ही बाहर आया था.

एसपी कार्यालय से घटना के बाबत जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस शिव पार्वती होटल के पास से सीट पर खून लगे एक स्कॉर्पियों बरामद किया गया है. जिसे बरौनी थाना पुलिस के द्वारा जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसएफल की टीम को भी बुलायी गयी है.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story