Samachar Nama
×

Bhagalpur तेज पछुआ से फिर बढ़ी कनकनी रबी की फसल को होगा नुकसान

Bhagalpur तेज पछुआ से फिर बढ़ी कनकनी रबी की फसल को होगा नुकसान
 

बिहार न्यूज़ डेस्क मौसम में बदलाव के बाद जहां पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है वहीं दिन में धूप में काफी तपिश भी मौजूद है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश की आशंका भी मंडरा रही है. पिछले दो दिनों से एक बार फिर तेज पछिया हवा चलने से खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, मक्का आदि फसल को नुकसान हो रहा है.
जिले के कई प्रखंड के किसानों ने तेज पछिया हवा के कारण फसल के धराशायी होने की शिकायत की है. ऐसे में यदि यह स्थिति बरकरार रहती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पछिया हवा के प्रभाव से एक बार फिर कनकनी बढ़ने लगी है. लापरवाही बरतने पर यह लोगों को बीमार बना रहा है. पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले चार दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाने की आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 4-5  को उत्तर पश्चिमी बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदा-बूंदी हो सकती है.
नावकोठी जनता दरबार में 14 मामले लंबित


भूमि विवाद मामले के निपटारे के लिए  थाना परिसर आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भूमि विवाद के दो नये मामले दर्ज किए गए. मौके पर सीओ राकेश सिंह यादव, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई अशोक कुमार, राजस्व कर्मचारी शंभू पासवान, अरुण कुमार सहित अन्य फरियादी मौजूद थे.
बखरी में एसडीपीओ ने किया योगदान
अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ के पद पर कुंदन कुमार ने  योगदान दिया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने निवर्तमान एसडीपीओ चंदन कुमार से पदभार ग्रहण किया. तत्पश्चात उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखना है. अपराध नियंत्रण एवं आपसी सद्भाव बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. पुलिस महानिरीक्षक कार्यालयक्षेत्र पटना में कार्यरत थे.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story