Samachar Nama
×

Bhagalpur लंबित कांड, चरित्र प्रमाणपत्र के निष्पादन में लाएं तेजी डीआईजी

Katihar डीएसपी की बढ़ेगी जिम्मेदारी, एसपी दिखेंगे आईजी-डीआईजी के रोल में

बिहार न्यूज़ डेस्क एसपी कार्यालय का बेगूसराय- खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने  निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा.

डीआईजी ने सभी सेक्शन की संचिकाओं की जांच की. खासकर लंबित कांडों के मामलों की जांच पड़ताल के साथ- साथ पासपोर्ट एवं चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने बताया कि एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखा के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं और जो टास्क दिए गए हैं उसे किस प्रकार से कर्मियों के द्वारा उसका निस्तारण किया गया है.

साथ में जो कमी है उसे चिह्नित करते हुए उसमें सुधार के साथ- साथ जो भी लंबित कांड हैं, उसके निष्पादन में गति लाने को कहा गया. डीआईजी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जितने भी शाखा हैं सभी संचिकाओं की जांच पड़ताल की गयी. उसमें बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. निरीक्षण में आम नागरिकों से जुड़े जो कार्य हैं खास कर पासपोर्ट एवं चरित्र प्रमाण पत्र का ससमय निष्पादित कराने संबंधी मामले को विशेष रूप से समीक्षा की गई है.

एसपी कार्यालय में आमलोगों के द्वारा जो आवेदन दिये गये हैं उसका भी निष्पादन ससमय हो इसके लिए खास निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी कार्यालय में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. डीआईजी के द्वारा मांग करने पर एसपी के निर्देश पर मांगी गयी फाइलों को देने के लिए कार्यालय कर्मी से लेकर पुलिस के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे.

मौके पर एसपी मनीष कुमार, मुख्यालय डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

दो संकुलों में टीएलएम मेला का आयोजन

 प्रखंड क्षेत्र के दो संकुल विद्यालयों में  संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज संकुल एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही संकुल शामिल हैं.

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज संकुल अंतर्गत 12 विद्यालयों एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही संकुल अंतर्गत 5 विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने इस टीएलएम मेला में भाग लिया. संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया गया जिसमें पड़ाड़े की मशीन, जोड़ घटाव करनेवाली मशीन, शब्द पहिया, ग्रिन मोफलर, मात्राओं की पहचान, आदि आकर्षक मॉडल से सम्बंधित प्रदर्श लगाए गए. कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार, संकुल समन्वयक लक्ष्मी भारती एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, समन्वयक आरती कुमारी आदि द्वारा टीएलएम प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार संकुल स्तरीय इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के लिए आगामी 31  को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाले प्रखण्ड स्तरीय टीएलएम मेला में भाग लेने का मौका मिलेगा.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story