Samachar Nama
×

Bhagalpur छह पंचायतों में नहीं है पंचायत सरकार भवन

Patna  भूकंपरोधी होगा गंगा किनारे बन रहा नया कलेक्ट्रेट भवन

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रखंड की कुल आठ पंचायतों में से छह पंचायतों में अब तक पंचायत सरकार भवन नहीं है. पंचायत सरकार भवन नहीं रहने से पंचायती राज व्यवस्था के अनुकूल कार्य में बाधा हो रही है. विदित हो कि प्रखंड की बरियारपुर पूर्वी पंचायत एवं खोदावंदपुर पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन है जबकि प्रखंड के मेघौल, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं है.

जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मानक 50 डिसमिल जमीन की जरूरत होती है. पंचायत सरकार भवन में मुखिया, वार्ड सदस्यों का कक्ष, बैठक रूम के अलावा सरपंच, ग्राम कचहरी पंच कक्ष तथा न्याय कक्ष होता है. इसके अतिरिक्त पंचायत में काम करने वाले सरकारी कर्मियों का कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय भी होता है. आमजन के विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत सरकार भवन में सभी कर्मियों के  साथ मौजूद रहने की योजना की दृष्टि से इस भवन का निर्माण किया जाता है. पंचायत सरकार भवन के अभाव में पंचायती राज व्यवस्था की यह योजना अधर में रह गई है.

हरी झंडी मिलते ही भवन निर्माण होगा

प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मेघौल मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, फफौत मुखिया उषा देवी, बाड़ा की मुखिया बेबी देवी, दौलतपुर मुखिया उमा कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव मांगा गया था. पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए सभी पंचायतों में मानक भूमि उपलब्ध है. जमीन उपलब्ध होने की जानकारी विभाग को दे दी गई है परन्तु अब तक इस दिशा में हरी झंडी नहीं मिली है. हरी झंडी मिलते ही पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अगला कदम उठाया जाएगा

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story