बिहार न्यूज़ डेस्क बरौनी जंक्शन से सिमरिया की ओर जाने वाली मालवाहक ट्रेन का इंजन गढ़हरा छह नम्बर ढाला गुमटी के पास दिन के करीब 11:30 बजे बेपटरी हो गया. इसके चलते समपार पथ की मुख्य सड़क पर ही मालगाड़ी खड़ी हो गई.
बरौनी और गढ़हरा में हूटर बजते ही सम्बंधित विभागीय अधिकारी व कर्मकारी हरकत में आ गये. इस कारण गढ़हरा की तरफ से बरौनी व बेगूसराय की ओर जाने-आने वाले लोग करीब दो घण्टे तक हलकान रहे. लोगों को मार्ग बदल कर आवागमन करने को मजबूर होना पड़ा. बरौनी और सिमरिया की ओर से आने जाने वाली कुछ ट्रेनों का भी दूसरे लाइन से आवागमन कराया गया. इसके लिए पैनल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. सूचना पाकर बरौनी-गढ़हरा से जुड़े इंजीनियरिंग विभाग, कैरेज विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर वहां व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए.
सबसे पहले डब्बों को दूसरे इंजन से बैक किया गया जिससे रास्ता खुल जाए. इसके बाद बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं. है. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक बरौनी राजीव रंजन सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
फौजी की हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
पिछले साल गोधना गांव के समीप हुई फौजी हत्या मामले में फरार आरोपित को बछवाड़ा पुलिस ने की रात समस्तीपुर जिले के थाना विद्यापति नगर, साहिट गांव में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर अकलू राम के पुत्र रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के साहिट वृंदावन निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान करुणेश कुमार उर्फ चुनचुन की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क