Samachar Nama
×

Bhagalpur सृजन लापरवाही में आरोपमुक्त हुए पूर्व सहायक निबंधक ललन

लापरवाही
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सहकारिता विभाग ने भागलपुर में तैनात रहे तत्कालीन सहायक निबंधक ललन कुमार शर्मा को आरोपमुक्त कर दिया है.
वे पांच जनवरी 00 से 11 मार्च 02 तक भागलपुर में पदस्थ रहे थे. उन पर आरोप लगाया गया था कि सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर के कार्यकलापों की जांच-पड़ताल नहीं करने और न ही उनके द्वारा समिति का निरीक्षण या पर्यवेक्षण सही ढंग से नहीं करने से वित्तीय अनियमितता और आर्थिक अपराध का मौका घोटालेबाजों को मिल गया. इस आरोप को लेकर 19 में ललन शर्मा से शोकॉज पूछा गया. इसके बाद आरोपपत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही संचालित की गई थी. संचालन पदाधिकारी ने आरोप 1 व आरोप 2 को अप्रमाणित बताया. जिस पर विभाग ने समीक्षा की. समीक्षा के बाद संचालन पदाधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन पर विभाग ने सहमति जताई.


डेंगू के चार नए मामले मिले, कुल आंकड़ा 1345 पर
डेंगू के चार नए मरीज एलिजा जांच में पाए गये. सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने बताया कि तीन मरीज मायागंज अस्पताल के माइक्रोबालॉयोलॉजी लैब में तो एक मरीज सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में हुई एलिजा जांच में पायी गयी है. अबतक जिले में डेंगू के मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1345 पर पहुंच गया है.
वहीं कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में  23 लोगों की डेंगू जांच की गयी. जिसमें 10 लोग डेंगू पीड़ित पाए गए. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि अस्पताल में अब तक 27 लोगों की डेंगू जांच की गयी है. जिसमें अब तक 409 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags