Samachar Nama
×

Bhagalpur कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार, दो वर्षो के लंबित मानदेय के भुगतान की उठायी मांग

Haridwar किराया दोगुना करने पर दुकानदारों का बहिष्कार

बिहार न्यूज़ डेस्क सरकार ग्राम पंचायतों में लोहिया स्वच्छता योजना के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की शुरुआत कर गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का भले ही दावा कर रही है लेकिन पंचायतों में बहाल स्वच्छता कर्मियों को समय से मानदेय नहीं दिया जाना एक जटिल समस्या बनकर उभरी है.

 ऐजनी पंचायत के स्वच्छता कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. मानदेय मिलने तक कार्य बहिष्कार कर अपने हाथ खड़े कर लिये. ठेला व ई-रिक्शा लेकर ऐजनी तीनबटिया मस्जिद के समीप सड़क पर एकत्रित स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि कम मजदूरी व मानदेय के भुगतान में भारी लेटलतीफी अब बर्दाश्त से बाहर है. अरुण साहु, भगवान लाल यादव, रामसेवक दास, अमरजीत दास, चंदन राम, सियामला देवी, रूकसाना खातून, मोहम्मद खुशी, नूर हसन, शहनवाज खान समेत अन्य ने बताया कि तकरीबन दो वर्षो से उनका मानदेय लंबित है. ससमय मानदेय का भुगतान नहीं होने से स्वच्छता कर्मियों की होली, दिवाली, ईद आदि का त्योहार फीका गुजर रहा है. स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि महज तीन हजार रुपये प्रति महीने पर काम करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ससमय मानदेय भुगतान की समस्या ऐजनी ही नहीं बल्कि प्रखंड के नारायणपीपर व एकम्बा पंचायत में भी है.

स्वच्छता कर्मियों का भुगतान पंचायत स्तर से ही किया जाना है. इसके लिये पूर्व में भी संबंधित ग्राम पंचायत को पत्राचार किया जा चुका है.

रामपुकार यादव ,बीडीओ

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story