बिहार न्यूज़ डेस्क नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 19 स्थित सतीचौरा मोहल्ले में की रात 80 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. तकिया से मुंह दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है.
मृतक की पहचान सतीचौरा निवासी स्व. सत्यनारायण शर्मा के 80 वर्षीय पुत्र कैलाश शर्मा के रूप में की गयी है. की सुबह घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेजने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है.
थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस बुजुर्ग की मौत के मामले को संदिग्ध मान रही है. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस के द्वारा जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने एफएसएल की टीम का भी सहारा लिया है. साथ ही, मौत की इस गुत्थी को सुलझाने के लिये मेडिकल टीम से भी विभिन्न पहलुओं पर बात की गई है. इधर, स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के कथित पोता पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के बाद मृतक का पोता घर छोड़कर फरार हो गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार की रात करीब 9 बजे कैलाश शर्मा प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में थे. तभी पड़ोस की एक लड़की उन्हें खाना देने गयी थी. दरवाजा बंद होने पर दरवाजे के छेद से देखी कि अंदर उक्त बुजुर्ग का मुंह पोस्पालक पोते चंदन शर्मा के द्वारा तकिया से दबाया जा रहा था. हल्ला करने पर घटना को अंजाम देकर दरवाजा खोलकर चंदन शर्मा फरार हो गया. तब तक कैलाश शर्मा की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि कैलाश शर्मा की पत्नी की मौत 14 वर्ष पहले ही हो चुकी थी. कैलाश शर्मा को कोई संतान नहीं रहने के कारण अपने परिवार से ही गोपी शर्मा को गोद लिया था जिसके पुत्र चंदन शर्मा पर आरोप है कि उसने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस चंदन शर्मा की तलाश में जुट गयी है.
राजस्थान में सड़क दुर्घटना में मंसूरचक के युवक की मौत
थाना क्षेत्र के हवासपुर निवासी युवक की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान गणपतौल पंचायत के हवासपुर निवासी प्रभुलाल महतो के 45 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुजीत अपने भाई के साथ राजस्थान के पाली में रहकर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. को काम पर जाने के दौरान जोधपुर बाईपास के समीप सुजीत की बाईक में एक बस ने ठोकर मार दी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सुजीत का शव उसके पैतृक घर हवासपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक को एक पुत्र एवं दो पुत्री है. शव को देखकर मृतक की पत्नी और माता का रो-रो कर बुरा हाल था.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क

