Samachar Nama
×

Bhagalpur जिले के उत्क्रमित विद्यालयों के पास होगा अपना यू-डायस

Bhagalpur जिले के उत्क्रमित विद्यालयों के पास होगा अपना यू-डायस
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  उत्क्रमित यानी अपग्रेड होने के बाद चल रहे उत्क्रमित विद्यालयों के पास अब अपना यू-डायस (शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली) होगा. शिक्षा विभाग ने जिले के तकरीबन 60 से अधिक उत्क्रमित विद्यालयों को उनका यू-डायस देने की कवायद शुरू कर दी है. अगर सब कुछ सही रहा तो 27  तक उत्क्रमित विद्यालयों के पास अपना-अपना यू-डायस हो जाएगा.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया निर्देश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षा विभाग भागलपुर को निर्देश जारी किया है. निर्देश के जरिए परिषद ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा आठ व कक्षा नौ से कक्षा 12 तक वाले स्कूलों

को दो अलग-अलग शैक्षणिक व प्रशासनिक इकाई माना गया है. ऐसे में कक्षा एक से कक्षा आठ के साथ-साथ कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के लिए अलग-अलग यू-डायस प्रदान किया जाए. परिषद ने इस बाबत कहा है कि जिले के इन दोनों वर्ग वाले स्कूलों को सत्र 23-24 में अलग-अलग कोड जारी किया जाएगा. ऐसे में अब 9 से 12 के लिए नया यू डायस कोड जारी होगा.
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जमाल मुस्तफा ने बताया कि इसको लेकर जिले के सभी उत्क्रमित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को स्कूल प्रोग्रेशन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश जारी दिया गया है. रिपोर्ट जमा होने के बाद उसका मिलान कर यू डायस को भरने के लिए एक फार्मेट दिया जाएगा. इसे भरने के बाद स्कूलों को नया उस कोड जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि छठ पूजा के बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
‘डॉ. आशुतोष उच्च कोटि के कवि थे’
गंगा मुक्ति आंदोलन की ओर से कला केंद्र में डॉ. आशुतोष को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता वरिष्ठ समाज कर्मी रामशरण ने किया. उदय ने कहा कि डॉ आशुतोष उच्च शिक्षा प्राप्त आंदोलनकारी थे. वे कोलकाता विवि में प्राध्यापक के साथ उच्च कोटि के साहित्यकार लेखक और कवि भी थे. ललन ने कहा कि डॉ. आशुतोष गंगा मुक्ति आंदोलन से जुड़े थे तथा वह समान कार्यकर्ताओं के तरह थे. डॉ. विजय ने कहा कि वे एक सामाजिक उभयचर थे. मौके पर सार्थक भरत, प्रो. मनोज कुमार,हबीब मुर्शिद खान, सुषमा, नरेश चौधरी, अर्जुन शर्मा, सुभाष कुमार प्रसाद, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, शशि भूषण कुमार, योगेंद्र आदि शामिल रहे.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags